मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2024 8:45 अपराह्न

printer

सीबीआई ने नीट-यूजी में अनियमितताओं की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने नीट-यूजी में अनियमितताओं की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की विशेष टीम पटना और गोधरा पहुंच गई है। दोनों जगह पुलिस ने प्रश्नपत्र लीक के मामले दर्ज किये हैं। बिहार पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की आर्थिक आपराध इकाई ने कहा कि नीट-यूजी परीक्षा का प्रश्नपत्र झारखंड के हजारीबाग से एक पेशेवर गिरोह द्वारा लीक किया गया था। बिहार की आर्थिक आपराधिक इकाई प्रश्नपत्र की हैंडलिंग, ट्रांसपोर्ट और अन्य कड़ियों का सत्यापन कर रही है। गुजरात के गोधरा में इस मामले में भी एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। गोधरा में लगभग तीस अभ्यर्थियों को उनके प्रश्न पत्र हल करने में मदद करने में कथित भूमिका के लिये पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।