मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 3:21 अपराह्न

printer

सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के मामले में पटना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के मामले में पटना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीआई ने पहली बार गिरफ्तारी की है। इस बीच जांच एजेंसी ने बेउर जेल पहुंचकर आरोपी बलदेव कुमार उर्फ चिन्टू और मुकेश को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है। वहीं, पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को जेल में बंद सभी आरोपियों से पूछताछ की अनुमति दे दी है। इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई – ईओयू ने प्रश्न पत्र लीक कांड का भांडाफोड़ किया था।

 

ईओयू ने दावा किया था एक अंतरराज्यीय संगठित आपराधिक गिरोह ने झारखंड के हजारीबाग से नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक किये थे और उसे कई स्थानों पर संदिग्ध अभ्यर्थियों तक प्रवेश परीक्षा के पहले पहुंचाया था। गुप्त सूचना के आधार पर ईओयू ने पांच मई को पटना के खेमनीचक स्थित एक बंद स्कूल में छापेमारी कर अधजले प्रश्न पत्र प्राप्त किये थे । इसके बाद कुछ प्रश्न पत्रों के हिस्से को हजारीबाग स्थित परीक्षा केंद्र के प्रश्नों से मिलान किया गया था जो हू ब हू मिल गये थे।

 

जांच का कार्य अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने कल दो आरोपियों बालदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। अभी तक इस मामले में बिहार से सत्रह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।