केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो – सीबीआई ने दिल्ली में कार्यरत एक सेल्स टैक्स ऑफिसर को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट से सम्बंधित समस्या के समाधान के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
इस सम्बंध में शिकायतकर्ता ने सीबीआई को एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ चालीस हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया।