केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो – सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सीबीआई को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति का नाम एफआईआर से हटाने की एवज में उसने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में एक लाख रुपए रिश्वत लेने पर सहमति बन गई थी। आरोपी हेड कांस्टेबल दिल्ली पुलिस के थाना अशोक विहार में तैनात था।
सीबीआई ने अपील की है कि नागरिक भ्रष्ट अधिकारियों के प्रति सतर्क रहें और रिश्वत मांगने से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए 0 1 1 – 2 4 3 6 7 8 8 7 और मोबाइल नंबर 9 6 5 0 3 9 4 8 4 7 पर कॉल कर सकते हैं।