केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक, एक हैड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।
रिश्वत में कुल ढाई लाख रूपये की मांग की गई थी। ब्यूरो ने कल इस मामले में शिकायत दर्ज की। तीनों आरोपियों के निवास और कार्यालय परिसरों पर भी तलाशी की जा रही है।