मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2025 1:39 अपराह्न

printer

सीबीआई ने डिजिटल अरेस्‍ट मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने डिजिटल अरेस्‍ट मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन चक्र-फाइव के तहत महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्‍थान में 12 स्‍थानों पर गहन तलाशी अभियान के बाद यह गिरफ्तारियां की गई हैं। सीबीआई ने बताया है कि राजस्‍थान के झुंझुनू थाने में एक साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें कहा गया था कि स्‍वयं को विभिन्‍न कानून एजेंसियों का कर्मचारी बताकर साइबर अ‍पराधियों ने एक पीड़ित को 3 से अधिक माह तक डिजिटली बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे 42 बार धन वसूला गया। ठगी गई रकम 7 करोड़ 67 लाख रुपये से ज्‍यादा की है। तलाशी अभियान के दौरान बैंक खाते का ब्‍यौरा, डेबिट कार्ड, चेकबुक, डिजिटल उपकरण सहित पर्याप्‍त मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।