केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई ने झारखंड समेत पूरे भारत में शिशुओं की तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने दिल्ली और हरियाणा में 7 स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान सिर्फ डेढ़ दिन और 15 दिन के दो बालक और एक महीने की बच्ची को बचाया गया। तलाशी के दौरान साढ़े पांच लाख रुपये नकद और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सीबीआई ने सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 9:01 अपराह्न
सीबीआई ने झारखंड समेत पूरे भारत में शिशुओं की तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया
