सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित प्रधान महालेखाकार कार्यालय में तैनात एक अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार वीरेन्द्र कुमार पटेल नाम के इस अधिकारी ने कथित तौर पर भ्रष्ट गतिविधियों के आधार पर कृषि भूमि और आवासीय भूखंडो सहित दस से अधिक संपत्तियां खरीदी हैं। आरोपी ने आय के ज्ञात स्त्रोतों से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है। कथित रूप से उसने बीते करीब 16 सालों में स्वयं के और अपनी पत्नी के नाम पर लगभग 3 करोड़ 90 लाख रूपए की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। सीबीआई ने आज आरोपी अधिकारी के कार्यालय एवं उसके आवासीय परिसरों सहित तीन स्थानों पर तलाशी ली।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 8:27 अपराह्न
सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित प्रधान महालेखाकार कार्यालय में तैनात एक अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया
