नवम्बर 19, 2024 11:13 पूर्वाह्न

printer

सीबीआई ने छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी भर्ती घोटाले में पूर्व अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी को किया गिरफ्तार

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी भर्ती घोटाले से जुड़े एक मामले में राज्य लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है।

   

आरोप है कि सोनवानी ने अपने पुत्र को डिप्टी कलेक्टर, भतीजे को डिप्टी एसपी, भांजी को श्रम अधिकारी, पुत्रवधू को डिप्टी कलेक्टर और भाई की बहू को जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त करने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग किया।

   

सीबीआई ने बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से 45 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। इस समिति में सोनवानी के रिश्तेदार सदस्य हैं।