केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने कथित रिश्वत मामले में दिल्ली विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के बयान के अनुसार आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी दुकान के फ्रीहोल्ड के लिए आवेदन आगे बढ़ाने के सिलसिले में कथित रूप से 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी।
सीबीआई ने बताया कि अधिकारी को 50 हजार की मांग करते हुए और शिकायतकर्ता से बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।