मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 7:54 अपराह्न

printer

सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में ट्राई के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी को किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अनुसार आरोपी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लाइसेंस धारक से हिमाचल प्रदेश में केबल सेवाओं के संचालन के लिए रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने बताया कि बीती 1 जनवरी को यह मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने आरोपी के आवासीय और कार्यालय परिसर की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।