केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने कल ईस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड राजमहल परियोजना के तीन अधिकारियों को पचहत्तर हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इनमें राजमहल परियोजना के चीफ मैनेजर परमेश्वर यादव, डिप्टी मैनेजर बिपिन कुमार और असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर पवन कुमार महतो शामिल हैं। सीबीआई को राजमहल परियोजना के लिए अधिकग्रहित जमीन में स्थित एक घर के मुआवजे को लेकर हैदर अंसारी नाम के व्यक्ति ने घूस मांगे जाने की शिकायत की थी। इसके बाद ही सीबीआई ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की और तीनों गिरफ्तार किया।
Site Admin | मई 21, 2024 7:12 अपराह्न
सीबीआई ने ईस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड राजमहल परियोजना के तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
