मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 8:15 अपराह्न

printer

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी प्राप्त की

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो -सीबीआई ने आज आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी प्राप्त की। सीबीआई ने मुख्‍यमंत्री के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र भी दायर किया है, जिस पर राउज एवेन्यू अदालत मंगलवार को विचार करेगी। श्री केजरीवाल 27 जून से न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच, सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली और सीबीआई मामले में जमानत की मुख्‍यमंत्री की याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी है, क्योंकि उन्होंने मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा था। न्‍यायालय ने केंद्रीय एजेंसी को जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया।