केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज और अन्य के खिलाफ बिटकॉइन-आधारित पोंजी घोटाले में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर 80 हजार बिटकॉइन एकत्र किए और नौ विदेशी फर्मों के माध्यम से 6 हजार 606 करोड़ रुपये विदेश में संपत्ति खरीदने के लिए डायवर्ट किया। एजेंसी ने गौरव मेहता को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी रविंद्रनाथ पाटिल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सुप्रिया सुले और राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप लगाया।