मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2025 12:32 अपराह्न

printer

सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच पूरी की

केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच पूरी कर ली है। यह जांच चार वर्ष से अधिक समय तक चली।

सुशांत मुंबई में अपने अपार्टमेंट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले थे। सीबीआई ने उनकी मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

34 वर्षीय अभिनेता की मौत के बाद परिवार ने संदेह जताया था कि वे बॉलीवुड में कथित भाई-भतीजावाद की संस्कृति का शिकार हुए और उनकी मौत साजिश के तहत हुई थी।

वहीं, वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा है कि मामले की गहन जांच के बाद एजेंसी को कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। इसलिए, मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष दो संबंधित मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई थी।

रिपोर्ट प्रभावी रूप से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को क्लीन चिट देती है, जिन पर अभिनेता के परिवार ने अपने बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने और उसके धन का गबन करने का आरोप लगाया था। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तारीख तय की है।