केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अकील अख्तर की हत्या मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी और पूर्व लोक निर्माण मंत्री सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सीबीआई के अनुसार अकील अख्तर की पिछले महीने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
मामले के सभी आरोपी मृतक के परिवार के सदस्य हैं। सीबीआई ने कहा कि मृतक ने पहले परिवार पर अपनी मौत की साज़िश रचने और झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया था।