केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई कोलकाता स्थित सीजीओ कॉमप्लेक्स में आर जी कार मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष से पूछताछ कर रहे हैं। जांच एजेंसी अस्पताल के वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक और उप-प्रधानाचार्य बुलबुल मुखोपाध्याय से भी पूछताछ कर रही है।
दूसरी ओर डॉक्टरों ने आज कोलकाता में विरोध रैली निकाली। भारतीय जनता पार्टी ने भी दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा कोलकाता पुलिस आयुक्त विनित कुमार गोयल से इस्तीफे मांगे। कांग्रेस ने भी इस घटना पर विरोध जताया है और पीडिता के लिए न्याय की मांग की है। वकीलों और खिलाडियों ने भी विरोध मार्च निकाला।
इससे पहले दिन में आर जी कार मेडिकल कॉलेज के पूर्व उप-चिकित्सा अधीक्षक अख्तर अली ने कलकत्ता उच्च-न्यायालय से अपील की थी कि अस्पताल के पूर्व अधीक्षक संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय धोखाधडी और अव्यवस्था के लिए प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराई जाए। न्यायालय ने इसकी इजाजत दे दी है।