केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड- सीबीआईसी ने सीमा शुल्क कार्गो सेवा प्रदाताओं को महत्वपूर्ण रियायत दी है। इसके तहत अब भंडारण वस्तुओं के बीमा के लिए दिनों की संख्या को दस दिन से घटाकर पांच दिन करना और अधिकृत आर्थिक ऑपरेटर-अनुपालक सीसीएसपी के लिए लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया को वापस लेना शामिल है। वित्त मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि छूट से लागत और अनुपालन बोझ कम होगा, निर्यात-आयात संचालन में सुधार होगा और वैश्विक व्यापार में आसानी होगी। ये छूट पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे, दक्षता में सुधार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्यों के अनुरूप बनाई गई हैं।
Site Admin | नवम्बर 8, 2024 8:40 अपराह्न
सीबीआईसी ने सीमा शुल्क कार्गो सेवा प्रदाताओं को महत्वपूर्ण रियायत दी
