चीन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना – सीपीसी की 20वीं केंद्रीय समिति का चौथा पूर्ण अधिवेशन आज बीजिंग में शुरू हुआ। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव ने केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की ओर से कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की।
राष्ट्रपति ने पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए 2026 से 2030 तक की 15वीं पंचवर्षीय योजना तैयार करने हेतु प्रस्तावों का मसौदा तैयार करने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक में अगले पाँच वर्षों के लिए राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास का एजेंडा तय किए जाने की आशा है।