मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2024 4:31 अपराह्न

printer

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेन्शन सेंटर में ब्रेन स्टेम इवोकड  रिस्पांस ऑडियोमिटरी आधुनिक मशीन का किया शुभारंभ

 
 
 
कुल्लू जिला में क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के डीआईईसी सेंटर में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने ब्रेन स्टेम इवोकड  रिस्पांस ऑडियोमिटरी आधुनिक मशीन शुभारंभ किया । जिससे जिला भर के लोगों को अब कानों की बीमारी की क्षमता की जांच के लिए शिमला टांडा और पीजीआई चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं रहेगी। जिला भर के लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में छोटे बच्चों की सुनने की अक्षमता जांच होगी जिससे पीड़ित मरीज को थेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
 
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेन्शन सेंटर में छोटे बच्चों में सुनने की अक्षमता की जांच  को लेकर शिमला टांडा और पीजीआई चंडीगढ़ जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में  ब्रेन स्टेम इवोकड  रिस्पांस ऑडियोमिटरी आधुनिक मशीन से जांच की सुविधा जिला के लोगों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा के बाद तीसरा स्वास्थ्य संस्थान क्षेत्रीय स्थल कुल्लू है जहां पर बच्चों में सुनने की अक्षमता जांच और थैरेपी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि  सरकार के द्वारा  ऑपरेशन के माध्यम से पता चलेगा उसकी क्षमता कितनी है उसमें कितना सुधार लाने के लिए जो को कॉक्लियर इंप्लांटेशन है, उसके लिए मुझे बताते हो खुशी है कि हिमाचल सरकार 20 लाख रुपए का जो उसका खर्चा देती है । इस सुविधा को जितने भी गांव में देखता हूं कि बहुत सारे लोग यही सोचकर अपने बच्चों को छोड़ देते हैं कि वो बेहरे की बात कर छोड़ देते है।उन्होंने कहा कि इस आधुनिक मशीन से छोटी  उम्र में बच्चों को  अक्षमता  जो सुनने की है उसको पहले डिटेक्ट करेगी उसके बाद उसे उनका जो इलाज होना चाहिए उसकी तरफ उनका जो है यहां से प्रिस्क्रिप्शन दिया जाएगा और हिमाचल सरकार से भी उनका भरपूर सहयोग मिलेगा।