दिसम्बर 28, 2025 1:40 अपराह्न

printer

सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्‍स फाइनल में सूर्या करिश्मा तामिरी का सामना तन्वी पात्री से

87वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्‍स फाइनल में, आज विजयवाड़ा में सूर्या करिश्मा तामिरी का सामना तन्वी पात्री से होगा। सेमीफाइनल में आंध्रप्रदेश की सूर्या ने रक्षिता श्री आर. को हराया था। तन्वी पात्री  श्रुति मुंडाडा को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची हैं।

पुरुष सिंगल्‍स फाइनल में रित्विक संजीव एस. का सामना भरत राघव से होगा। सेमीफाइनल में रित्विक ने किरण जॉर्ज को और भरत राघव ने एम. तरुण को हराया था।

मिक्‍स्ड डबल्‍स फाइनल में आशीष सूर्या और अमृता पी. का मुकाबला सत्विक रेड्डी के. और राधिका शर्मा की जोड़ी से होगा।

महिला डबल्‍स में शिखा गौतम और अश्विनी भट का मुकाबला प्रिया देवी कोंजेंगबन और श्रुति मिश्रा की जोड़ी से होगा।