मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 8:05 पूर्वाह्न

printer

सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप: पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनल में एम. रघु ने सतीश कुमार के. को हराया

 
 
सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में एम. रघु ने कल गुवाहाटी मास्‍टर्स के विजेता सतीश कुमार के. को हरा दिया। उन्‍होंने पुरूष सिंगल्स सेमीफाइनल में सतीश को 21-17, 21-17 से हराया। फाइनल में रघु का मुकाबला मिथुन मंजुनाथ से होगा। मंजुनाथ ने रौनक चौहान को सेमीफाइनल में 21-15, 21-13 से हराया। 
 
महिला सिंगल्स फाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्‍त देविका सिहाग का मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्‍त श्रीयांशी वलिशेट्टी से होगा। देविका ने सेमीफाइनल में आदर्शिनी श्री को 21-13, 21-10 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में श्रीयांशी ने तसनीम मीर को 25-23, 21-13 से हराया।
 
महिला डबल्‍स में पूर्व विजेता श्रुति मिश्रा और प्रिया देवी कोंजेंगबाम की जोड़ी का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्‍त आरती सारा सुनील और वार्शिनी वीएस से होगा। श्रुति दूसरा खिताब जीतने की ओर हैं। श्रुति और आयुष अग्रवाल की जोड़ी मिक्‍स्ड डबल्‍स के फाइनल में पहुंच चुकी है। श्रुति और आयुष की जोड़ी का फाइनल में मुकाबला 8वीं वरीयता प्राप्‍त रोहन कपूर और रूथविका शिवानी से होगा।
 
पुरूष डबल्‍स फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्‍त नवीन पी. और लोकेश वी. का मुकाबला अर्श मोहम्‍मद और संस्‍कार सारस्‍वत से होगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला