जमशेदपुर में जारी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में आज टाटा अकादमी की अंकिता भगत और पूर्व टीएए कैडेट दीपिका कुमारी के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा। महिला रिकर्व श्रेणी में एलिमिनेशन राउंड कल से शुरु हुआ, जिसमें 64 तीरंदाजों ने प्रतिस्पर्धा की।
अंकिता भक्त का शानदार प्रदर्शन जारी है। एलिमिनेशन राउंड में भजन कौर और कोमलिका बारी सहित अकादमी के अन्य एथलीटों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।