मणिपुर ने रिकार्ड 23वीं बार सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी जीत ली है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर स्थित आरकेएम आश्रम मैदान में कल हुए फाइनल में, मणिपुर ने पश्चिम बंगाल को एक गोल से हरा दिया। मणिपुर की ओर से निर्णायक गोल लिंडा कोम सेर्टो ने दागा।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2025 7:43 पूर्वाह्न
सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर की 23वीं जीत
