भारत की मानसी अहलावत ने कुश्ती के खेल में अल्बानिया के तिराना में हुए सीनियर्स विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। मानसी ने कल रात कनाडा की लॉरेंस ब्यूरेगार्ड को 5-0 से हराया। जापान की रिसाको किंजो ने स्वर्ण पदक जीता, मंगोलिया की त्सेरेनचिमेड सुखी ने रजत पदक जीता, जबकि जर्मनी की एलेना हेइक ब्रुगर ने मानसी के साथ कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 92 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के संदीप एस मान आज रात रेपेचेज राउंड में स्लोवाकिया के बातिरबेक त्साकुलोव से मुकाबला करेंगे। मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।
इससे पहले महिलाओं के 65 किलोग्राम भार वर्ग में, भारत की मनीषा भानवाला कल रेपेचेज राउंड में पराजित हुईं। जबकि साथी पहलवान बिपाशा 72 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड में यूक्रेन की अनास्तासिया अल्पेयेव से हार गईं।