मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 4:05 अपराह्न

printer

सीतामढ़ी जिले के बेलसंड और रून्नीसैदपुर प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति अभी भी गम्भीर

सीतामढ़ी जिले के बेलसंड और रून्नीसैदपुर प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुयी है। जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। वहीं, दरभंगा जिले में बाढ़ प्रभावित दुर्गम इलाकों में लोगों के बीच वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से राहत सामग्री गिरायी जा रही है। किरतपुर प्रखंड के झगरुआ तरवाड़ा, नरकटिया भंडरिया, कुबौल ढांगा, खैसा जमालपुर, झगरुड़ा, किरतपुर, रसियारी, गौड़ाबौराम प्रखंड के आधारपुर, गौड़ामानसिंह, बौराम बघरासी, मानसरा तथा घनश्यामपुर प्रखंड के बुढैब इनायतपुर, लगमा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ईटहर, उजवा सिमरटोका, तिलकेश्वर,  सुघराईन, भिंडुआ और उसरी पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं। जिला प्रशासन की ओर से सैंतीस जगहों पर सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित किया जा रहा है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आवागमन के लिए निन्यानवे निःशुल्क नावों का परिचालन भी किया जा रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला