सीतामढ़ी जिले में बंद बड़ी रीगा चीनी मिल जल्द चालू होगी। राज्य के ईख आयुक्त अनिल कुमार झा ने बताया कि बंद पड़ी चीनी मिल का संचालन मेसर्स निरानी सुगर्स करेगी। उन्होंने बताया कि रीगा चीनी मिल 2020 में बंद हो गया थी। इसके चलते लगभग 15 हजार कर्मियों का पैसा बकाया था लेकिन सरकार के प्रयास से 10 हजार कर्मचारियों को उनके बकाये की कुल राशि 242 करोड़ रुपये आवंटित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि करीब पांच हजार कर्मियों की राशि बकाया है और इसके अंतर्गत 99 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 4:51 अपराह्न
सीतामढ़ी में चार साल से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल जल्द होगी चालू
