सीतापुर जिले के रामपुर-मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव में आज सुबह एक युवक ने अपनी मां-पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। इस वारदात से जिले में सनसनी फैल गई है।
सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची गई है। सूत्रों के अनुसार युवक नशे आदी था। आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर घर में होने वाली आये दिन की कलह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।
Site Admin | मई 11, 2024 7:47 अपराह्न
सीतापुरः एक युवक ने अपनी मां-पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली