नवम्बर 27, 2025 8:08 पूर्वाह्न

printer

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने मोरक्को नौसेना के महानिरीक्षक रियर एडमिरल मोहम्मद ताहिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कल मोरक्को नौसेना के महानिरीक्षक रियर एडमिरल मोहम्मद ताहिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में निरंतर प्रगति की पुष्टि की। बैठक में रक्षा निर्यात के अवसरों का विस्तार, रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और संयुक्त एवं बहुपक्षीय अभ्यासों के माध्यम से परिचालन संबंधों में सुधार पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों पक्षों ने समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की। वार्ता में क्षमता निर्माण, सुव्यवस्थित सूचना भागीदारी और उभरते क्षेत्रों में सहयोग प्रणाली की समीक्षा की गई। भारत ने सैन्य प्रशिक्षण, मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास, विशेष पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक सैन्य शिक्षा के माध्यम से रॉयल मोरक्कन सशस्त्र बलों को अपना समर्थन दोहराया। दोनों पक्षों ने भारतीय सेना और रॉयल मोरक्कन सशस्त्र बलों के बीच जारी संबंधों की भी समीक्षा की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला