सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने प्रयागराज स्थित भारतीय वायु सेना के मध्य वायु कमान के मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्हें मध्य वायु कमान के परिचालनात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। इस ब्रीफिंग में भारतीय वायु सेनाए भारतीय सेना और नजदीकी सेना एवं वायु सेना स्टेशनों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए। सीडीएस ने अपने संबोधन में तत्परता एवं सतर्कता के वांछनीय स्तर को बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने संयुक्त कौशल को मजबूत करने एवं सशस्त्र बलों के मध्य तालमेल के माहौल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
Site Admin | मई 19, 2024 8:27 अपराह्न
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने प्रयागराज स्थित भारतीय वायु सेना के मध्य वायु कमान के मुख्यालय का दौरा किया