सितम्बर 30, 2024 1:06 अपराह्न

printer

सीजीएल परीक्षा विवाद मामले में जेएसएससी ने छात्र संघों को कार्यालय का घेराव न करने का नोटिस जारी किया

जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा विवाद मामले में शिकायतकर्ताओं और छात्र संघों को पत्र लिखकर बिना सूचना के कार्यालय का घेराव नहीं करने का नोटिस जारी किया है। जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

इधर सीजीएल परीक्षा में अनियमितता के आरोप में जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए हजारीबाग से सैकड़ों छात्र रांची के लिए निकल पड़े हैं। छात्रों ने परीक्षा में धन-बल के जरिए प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है। छात्रों ने राज्य सरकार से सीजीएल परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग की है।