विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र-सीएसई और उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग ने लखनऊ में एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का विषय उत्तर प्रदेश में सतत स्वच्छता और झील प्रबंधन था। सीएसई, प्रदेश सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में वॉटर और वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट पर काम कर रही है। कार्यक्रम में सीएसई की महानिदेशक सुनीता नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपने जल और अपशिष्ट जल के प्रबंधन के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य, भूजल प्रबंधन और झीलों के पुनरुद्धार पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसमें अगला कदम यह सुनिश्चित करना है कि ये पहल टिकाऊ हों और इनका ठीक से उपयोग हो सके, ताकि उपचारित जल और स्लज का दोबारा इस्तेमाल हो सके। कार्यशाला में अमृत योजना के एडिशनल मिशन डायरेक्टर पी के श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला में एफएसटीपी और एसटीपी सह-उपचार संयंत्रों का मूल्यांकन किया गया।
Site Admin | सितम्बर 5, 2024 8:54 अपराह्न
सीएसई और उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग ने आयोजन किया एक संयुक्त कार्यशाला
