मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 8:03 अपराह्न

printer

सीएम विष्णु देव साय ने राजनांदगांव में मिनीमाता निर्वाण दिवस और शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित मिनीमाता निर्वाण दिवस और जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह का नाम संत गुरू घासीदास बाबा के नाम पर रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव, सोनेसरार, साकरदाहरा ओर मोतीपुर गांव में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए दस-दस लाख रूपए देने की घोषणा की। साथ ही शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज राजनांदगांव में मिनीमाता की प्रतिमा स्थापना के लिए पांच लाख रूपए देने का ऐलान किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह और सांसद संतोष पांडेय भी मौजूद थे।