मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2025 5:33 अपराह्न

printer

सीएम रेखा गुप्ता ने यमुना किनारे छठ घाटों का किया निरीक्षण

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज यमुना किनारे पल्ला से लेकर आईटीओ तक प्रस्तावित छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती गुप्ता ने कहा कि छठ महापर्व सबकी आस्था, परंपरा और संस्कृतियों का अद्भुत संगम है। उन्‍होंने कहा‍ कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि छठ पूजा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित घाट उपलब्ध कराए जाएँ।

 

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी सभी जिम्मेदारियों का ध्यान रखेगी और वायु गुणवत्ता के मुद्दों के साथ-साथ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने बताया कि औद्योगिक कचरे के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।निरीक्षण के दौरान जल मंत्री परवेश साहिब सिंह और दिल्ली सरकार में विकास मंत्री कपिल मिश्रा भी उपस्थित रहें।