सीएम राईज विनोबा नगर स्कूल को अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, ब्राजील, केन्या, थाईलेंड के साथ मुकाबले करते हुए इनोवेशन केटेगरी में विश्व में प्रथम स्थान हासिल हुआ है । इस उपलब्धि तक पंहुचने वाला यह पहला और भारत का एकमात्र सरकारी स्कूल है।
पुरस्कारों की वर्चुअल घोषणा करते हुए टी 4 एजुकेशन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास पोटा ने सीएम राइज विनोबा की टीम और मध्य प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा, ”यह उपलब्धि बताती है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय शिक्षा का सृजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम विनोबा स्कूल की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। शिक्षामंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि रतलाम के इस स्कूल ने देश के लिए गर्व हासिल किया है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री और रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि – यह सम्मान रतलाम के लिए नहीं बल्कि भारत के शिक्षा जगत के लिए है।