मार्च 25, 2025 10:19 अपराह्न

printer

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा – प्रदेश सरकार, चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध

प्रदेश में चार धाम यात्रा के लिए हर स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्था ने देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है और उनका भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चारधाम यात्रा का भरपूर प्रमोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार, तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
 
इस बीच, यात्रा पंजीकरण के लिए तीर्थयात्रियों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए सरकार ने भीड़ प्रबंधन को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है।
 
इस वर्ष 30 अपै्रल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
 
गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा और पर्यटन स्थल हर्षिल के दौरे से यात्रा के लिए अच्छा माहौल तैयार हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब चार धाम यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आना हुआ। भले ही औपचारिक कार्यक्रम शीतकालीन यात्रा को लेकर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने चार धाम यात्रा की भी भरपूर ब्रांडिंग की। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला