मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 4:53 अपराह्न

printer

सीएम धामी ने हिमालयी राज्यों के लिए ऊर्जा की कमी को पूरा करने के लिए जल विद्युत परियोजनाओं की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयी राज्यों के लिए विशिष्ट नीतियां बनाने और ऊर्जा की कमी को पूरा करने के लिए राज्यों को 25 मेगावाट से कम क्षमता की जल विद्युत परियोजनाओं के अनुमोदन और क्रियान्वयन की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी बैठक में हिस्सा लिया।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लघु जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए प्रस्तावित 24 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी के प्रस्ताव को पूर्वाेत्तर राज्यों के साथ ही हिमालयी राज्यों में भी लागू करने का अनुरोध किया। पी.एम कृषि सिंचाई योजना के दिशा निर्देशों में लिफ्ट सिंचाई को शामिल करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने आग्रह किया।