मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक- दि एटर्नल लॉर्ड ग्रेट शिव टेम्पल्स ऑफ उत्तराखण्ड का विमोचन किया। भगवान शिव को समर्पित इस पुस्तक का विमोचन ओम घाट पर आयोजित भजन संध्या में किया गया, इस दौरान कई कांवड़िए भी मौजूद रहे। पुस्तक मे उत्तराखण्ड के कुमाऊॅ और गढ़वाल क्षेत्रों में स्थित महत्वपूर्ण शिव मन्दिरों का विस्तृत वर्णन है। राज्य के सुदूर क्षेत्रो में स्थित अनेक ऐसे शिव मन्दिरों के विषय में भी अनूठी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं, जिनके बारे में सामान्यजन को बहुत अधिक जानकारी नहीं है।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 3:38 अपराह्न
सीएम धामी ने हरिद्वार में कॉफी टेबल बुक- दि एटर्नल लॉर्ड ग्रेट शिव टेम्पल्स ऑफ उत्तराखण्ड का विमोचन किया
