मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 9:14 अपराह्न

printer

सीएम धामी ने सेतु आयोग को कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए सरल योजना बनाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेतु आयोग को कौशल विकास और स्वरोजगार पर विशेष ध्यान देते हुए इसके लिए सरल योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए दो सालों में प्रभावी नीति बनाने और इसे धरातल पर उतारने को कहा गया है। सेतु आयोग के गठन का उद्देश्य राज्य में मजबूत और सुदृढ़ नीतियां बनाना, योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना, प्रभावी कार्य संस्कृति को विकसित करना, विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन और इसपर प्रभावी निगरानी रखने के लिए किया गया है। सचिवालय में आयोजित बैठक में नवगठित सेतु आयोग की कार्ययोजना से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ज़िलों के विकास के लिए उनकी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेतु आयोग ऐसी योजनाओं पर काम करे, जिसमें राज्य का समग्र विकास प्राथमिकता में हो। श्री धामी ने सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रचार के लिए जरूरत पड़ने पर यूजर फ्रेंडली पोर्टल भी बनाया जाए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला