मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए दुग्ध, मधु, कृषि उत्पादन और बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। टिहरी गढ़वाल में जौनपुर क्रीड़ा और सांस्कृतिक विकास महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होम स्टे के माध्यम से भी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास जारी है। इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने टिहरी के गरखेत में स्थाई हेलीपैड का निर्माण और जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की भी घोषणा की।