मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 9, 2024 3:51 अपराह्न

printer

सीएम धामी ने पौड़ी गढ़वाल में 133 करोड़ रुपये की 158 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल के विकास के लिए 133 करोड़ की 158 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं को लागू करने के लिए तेजी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौड़ी के पुराने वैभव को बनाए रखने के लिए सभी विभागों से कार्य योजना तैयार करने को कहा।

 

उन्होंने कहा कि पौड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं और सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनहित से जुड़े कार्यों को ठोस स्तर पर निपटाने को कहा। साथ ही सभी सरकारी भवनों की छत पर सोलर पैनल और वर्षा जल संचयन प्रणाली लगवाने के भी निर्देश दिये।