मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 6:50 अपराह्न

printer

सीएम धामी ने टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार के तिनगढ और तोली के ग्रामीणों के लिए राजकीय इण्टर कॉलेज विनयखाल में बनाए गए आपदा राहत शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राहत शिविर में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्यायें सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा आपदा के दिन से ही लगातार स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने पीड़ितों को त्वरित राहत प्रदान करने के जिला प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार, राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि तिनगढ़ गांव के विस्थापन की कार्रवाई शुरू हो गई है। अन्य गांव का सर्वे कर योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार, स्कूल, पुल, तटबंध आदि कार्यों को शीघ्रता से किया जाएगा और इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खतरे की जद में आने वाले मकानों को लेकर सजग रहने के निर्देश दिए।