मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांवों के सुनियोजित विकास के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में 5-5 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्रीने देश के शीर्ष 100 आदर्श गांवों की श्रेणी में उत्तराखण्ड के 10 गांवों के नाम शामिल करने पर जोर दिया, उन्होंने इसके लिए गांवों के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही। श्री धामी ने पंचायत भवनों के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की जा रही ₹10 लाख की धनराशि को बढ़ाकर ₹20 लाख रुपए करने के निर्देश दिए। गांवों में सड़क निर्माण के समय नालियां भी बनाई जाए, ताकी जल निकासी की समस्या न हो।