मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 3:48 अपराह्न

printer

सीएम धामी ने कुमाऊ मण्डल के बाढ़ प्रभावित टनकपुर, बनबसा और खटीमा क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कुमाऊ मण्डल के बाढ़ प्रभावित टनकपुर, बनबसा और खटीमा क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण नैनीताल के हल्द्वानी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। भारी बारिश के बाद कुमाऊं क्षेत्र के ऊधम सिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में बाढ की स्थिति बनी हुई है।

 

ऊधम सिंह नगर जिले की गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा और नानकमत्ता तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जलभराव के बाद 232 परिवारों के 850 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों में ठहराया गया है। प्रभावितों को पेयजल और खाना सहित अन्य सुविधांए उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

उधर, चम्पावत जिले के टनकुपर बनबसा में बाढ से प्रभावित करीब 170 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। क्षेत्र की 36 पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

 

वहीं, राजधानी देहरादून में कल दोपहर को हुई भारी बारिश के बाद धर्मपुर क्षेत्र के कुछ घरों में जलभराव हुआ है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में कल बारिश की संभावना जताई है।