मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 7, 2024 9:24 अपराह्न

printer

सीएम धामी ने उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां सितम्बर तक पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां सितम्बर तक पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस आयोजन को इसी वर्ष कराने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ से अनुमति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को भी कहा है। इस संबंध में देहरादून में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य के शहरी क्षेत्रों के अलावा पर्वतीय जिलों में भी खेलों के लिए उपयुक्त स्थल चुने जाएं। यह सुनिश्चत किया जाए कि उत्तराखण्ड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय हों। विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाले खेलों के लिए अवस्थापना संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रचलित परंपरागत खेलों को 38वें राष्ट्रीय खेलों में जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की बेहतर तैयारियों के लिए खेल मंत्री प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करेंगी।

मुख्यमंत्री स्वयं भी समय-समय पर इसकी समीक्षा करेंगे। बैठक में बताया गया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर के अलावा पर्वतीय जिलो में भी कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 14 दिन किया जायेगा।