मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 12:33 अपराह्न

printer

सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा कहा- बूढ़ी और अपाहिज गायों की देखभाल कांजी हाऊस में नहीं गौ-शालाओं में होंगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में बूढ़ी और अपाहिज गायों की देखभाल कांजी हाउस में नहीं गौ-शालाओं में की जाएगी। गोवर्धन पूजा पर कल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 51 हजार से अधिक ग्रामों में दूध का उत्पादन बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश को पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास है।

 

इसके साथ ही अगली पशुगणना में प्रदेश पहले तीसरे स्थान से पहले स्थान पर लाने के के समस्त प्रयास भी किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-वंश से समृद्ध प्रदेश में गौ-माता के संरक्षण के लिये समुचित प्रावधान किये जा रहे है। गौ-वध को रोकने के लिये समुचित व्यवस्था की गई है। गौ-वध का दोषी पाये जाने पर 7 वर्ष की सख्त सजा देने का कानूनी प्रावधान है।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल ग्वालियर की आदर्श गौशाला लाल टिपारा में गोवर्धन पूजा व मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने गोवर्धन व गौ पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिये कामना की। मन्दसौर से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले के धुँधड़का गांव में अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जनप्रतिनिधि व प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।

 

डिप्टी सीएम सहित जनप्रतिनिधियों ने गोशाला परिसर में गोवर्धन पूजा की इसके बाद गोशाला में गायों का पूजन कर उन्हें गुड़ और हरी घास खिलाई। उधर बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने गौपालन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए बताया कि गौ पालन एवं गौ उत्पादो का उपयोग कर सपूंर्ण आरोग्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे पुराणों में भी गौ के महत्व को प्रमुखता से स्थान देते हुए उसे पूजनीय बताया गया है। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने खण्डवा में गौ-शाला की गायों के साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने गायों को स्नेह पूर्वक दुलारा और उन्हें गुड़ एवं मिष्ठान खिलाया।

 

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि चित्तौड़ा स्थित श्रीमद् भागवत गौशाला को आदर्श गौशाला बनाया जाएगा। इस गौशाला को गौ तीर्थ बनाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। डिंडोरी जिले के मेहंदवानी विकासखंड में गोवर्धन पूजा और गौ संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे के मुख्य आथित्य में हुआ। गुना जिले की समस्त पंजीकृत शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।