वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-सीएक्यूएम ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकारों को निर्देश दिया है कि वे इस महीने होने वाली शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करें। आयोग ने स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, खेल निकायों तथा स्थानीय अधिकारियों को आउटडोर शारीरिक खेल गतिविधियों को बंद करने और अभिभावकों को संवेदनशील बनाने तथा निर्देशों के कार्यान्वयन की बारीकी से निगरानी के लिए निर्देश जारी करने को कहा। सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए सीएक्यूएम ने कहा कि प्रतिकूल वायु गुणवत्ता की अवधि के दौरान आउटडोर शारीरिक खेल गतिविधियों को जारी रखना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
Site Admin | दिसम्बर 14, 2025 5:10 अपराह्न
सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में इस माह होने वाली शारीरिक खेल प्रतियोगिताएँ स्थगित करने के निर्देश दिए