वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग -सी.ए.क्यू.एम. के प्रवर्तन कार्य बल की 123वीं बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रवर्तन और निरीक्षण गतिविधियों की समीक्षा की गई। 16 दिनों के प्रवर्तन अभियान के दौरान, उद्योगों, डीजल जेनरेटर सेट, निर्माण और विध्वंस गतिविधियों, सड़क की धूल और बायोमास जलाने सहित प्रमुख वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में निरीक्षण किए गए। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि बायोमास और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट जलाने और अपशिष्ट संचय की घटनाओं की जाँच के लिए दिल्ली में विशेष संयुक्त निरीक्षण अभियान भी चलाए गए। इन निरीक्षणों में बायोमास जलाने के 66 मामले और अपशिष्ट संचय के 54 मामले सामने आए।
आयोग ने अपने निरीक्षण के माध्यम से महत्वपूर्ण उल्लंघनों और गैर-अनुपालनों की पहचान की है। आयोग ने उन्हें बंद करने के निर्देश जारी करने सहित आवश्यक कार्रवाई की है।