भारत सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि मोदी सरकार की किसी भी योजना की विपक्ष ने सराहना नही की हैं। गिरिडीह सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने धारा 370 हटाने, तीन तलाक खत्म करने, राम मंदिर निर्माण समेत सभी फैसलों का विरोध किया है। प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे भी उपस्थित थे।
Site Admin | मार्च 14, 2024 8:13 अपराह्न
सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं: साध्वी निरंजन ज्योति
