मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 23, 2025 9:34 अपराह्न

printer

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास खत्म करने वाली फर्जी बयानबाजी के प्रति आगाह किया

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज चुनाव प्रबंधन निकायों से साइबर सुरक्षा खतरों और गलत सूचना जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतियों को कारगर बनाने का आग्रह किया। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। श्री कुमार ने दक्षता, पारदर्शिता और मतदाता विश्वास बढ़ाने में प्रौद्योगिकी और डिजिटल नवाचारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है, वहीं यह साइबर सुरक्षा खतरों और गलत सूचना जैसी चुनौतियां भी लाती है। चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास को खत्म करने वाले फर्जी आख्यानों के प्रति सावधानी बरतते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी आख्यान आम तौर पर चुनाव प्रक्रिया के महत्वपूर्ण मोड़ पर इसके महत्वपूर्ण पहलुओं को लक्षित करने के लिए बनाए जाते हैं।

    श्री कुमार ने ए आई-संचालित प्रक्रियाओं, ऑनलाइन और दूरस्थ मतदान, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और बढ़े हुए वैश्विक सहयोग सहित चुनावों के भविष्य को आकार देने वाले प्रमुख योजनाओं को भी रेखांकित किया और सभी प्रतिभागियों से चुनावों को अधिक पारदर्शी, समावेशी और सुलभ बनाने का आह्वान किया। 

    इस सम्मेलन के माध्‍यम से चुनाव प्रबंधन के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए लगभग 13 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रतिनिधि एक साथ आये। भूटान, जॉर्जिया, नामीबिया, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, आयरलैंड, मॉरीशस, फिलीपींस, रूस, ट्यूनीशिया और नेपाल सहित 13 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के लगभग 30 प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का विषय है- वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति और चुनाव प्रबंधन निकायों के लिए निष्कर्ष। सम्मेलन के पहले दिन चुनाव प्रबंधन में प्रौद्योगिकी की भूमिका, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और चुनाव प्रबंधन पर उनके प्रभाव, समावेशी और सुलभ चुनावों के लिए चुनावी समानता को बढ़ावा देना और क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व सहित कई सत्र हुए। सम्मेलन के दूसरे दिन कल लोकतंत्र के लिए ‘चुनावों का भविष्य’ विषय पर सत्र आयोजित किया जाएगा।